उत्तरकाशी
तहसील मोरी के अन्तर्गग मसरी गांव में अग्नि काण्ड को लेकर जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने रेखीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने प्रशासन व पुलिस की टीम समेत मेडिकल टीम को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना की।
रेडक्रॉस से खाद्यान्न, टैंट,कंबल बर्तन आदि जरूरी सामान जनपद से भेजने के निर्देश जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को दिए। प्रभावित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जरूरी सामान को लेकर समस्या नही आने दी जाएगी। प्रशासन हर सम्भव पीड़ित परिवार के साथ है जिलाधिकारी ने बताया कि आवश्यकतानुसार सतलुज कम्पनी से बर्तन इत्यादि की भी व्यवस्था की जा रही है। तत्काल रिलीफ के लिए होम्योपैथी स्वास्थ्य केंद्र मसरी का उपयोग करने,पशुओं की क्षति की आशंका को देखते हुए तत्काल पशुचिक्तसों की टीम भेजने,बिजली,पेयजल की आपूर्ति तत्काल सुचारू करने व अहेतुक धनराशि वितरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। जानकारी के अनुसार उक्त अग्निकांड पर काबू पाया गया है ।
वर्तमान तक क्षति का विवरण-
मानव हानि- शून्य
पशु हानि- 06 गाय, 02 बछडे
भवन क्षति पूर्ण - 26
भवन क्षति तीक्ष्ण- 08
Deoc uki
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पिसी डंरियाल, सीएमओ डॉ डीपी जोशी, ओसी/डिप्टी कलेक्टर चतर चौहान,सीवीओ डॉ प्रलंयकारनाथ जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल आदि मौजूद थे।