भटवाड़ी : घर घर जाकर बांटे मास्क और सेनिटाइजर, पोखरी में सेनिटाइजर का छिड़काव April 10, 2020 • राजेश रतूड़ी

उत्तरकाशी


https://youtu.be/Gyt1q8DDliI


ग्राम पंचायत भटवाड़ी में ग्राम प्रधान रीता रतूड़ी के नेतृत्व में गांव के सभी गली कूचों में सेनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया और घर घर जाकर ग्रामीणों को मास्क और हाथ धोने के लिए सेनिटाइजर वितरित किये गए।


विश्व  भर में फैली कोविड कोरोना-19 के फैलते संक्रमण को देखते हुए ग्राम पंचायत भटवाड़ी में क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुराधा रतूड़ी, उप प्रधान राकेश रतूड़ी, युवक मंगलदल अध्यक्ष पंकज रतूड़ी, महिला मंगलदल अध्यक्ष अम्वेशरी देवी,ग्राम प्रहरी अमृत लाल और गांव के युवाओं के द्वारा गांव के मुख्य मार्ग और सभी घरों के आसपास सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया ताकि गांव को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके ग्राम प्रधान ने गांव में घर घर जाकर लोगो को मास्क पहनाए और हाथ धोने के लिए सेनिटाइजर विरतीत किये तथा कहा कि सभी लोग अपने अपने घरों में रहकर क्वारन्टीन करे की अपील की और कहा यदि गांव में किसी भी व्यक्ति को खासी,जुखाम की शिकायत होने पर तत्काल आशा कार्यकत्री,आंगनवाड़ी कार्यकत्री या मुझे इसकी सूचना दे ताकि समय रहते अन्य लोगो को संक्रमण से बचाया जा सके।

 

पोखरी गांव में भी सेनिटाइजर का छिड़काव किया

 

ग्राम पंचायत पोखरी में प्रधान प्रेमलता नैगी के नेतृत्व में महिला मंगलदल अध्यक्ष माला देवी,वार्ड सदस्य जमुना,बबिता देवी और गांव के सभी ग्रामीणों ने गांव 

में सेनिटाइजर का छिड़काव किया

 


Popular posts
तस्करी जोरो पर: लाँकडाउन का फायदा अवैध शराब माफिया उठाने लगे
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने प्रशासन व पुलिस टीम मेडिकल टीम को तत्काल घटना स्थल के लिए किया रवाना , रेस्क्यू टीम ने आग पर पाया काबू  
उत्तराखंड में एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया, कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच हुई
अजीम प्रेम जी फाउंडेशन ने विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से भटवाड़ी के प्रभावित अनुसूचित जाति,निराश्रित विधवा और विकलांग जनों को बांटी रसद